logo

BSF जवान का लंबी बीमारी के बाद निधन, पुलिस लाइन में दी गई सलामी, अंतिम संस्कार में उमड़ा हुजूम

गढ़वा:- वरिष्ठ भाजपा नेता सह पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जवाहर पासवान के मझले भाई बीएसएफ में हवलदार की पोस्ट पर कार्यरत विजय पासवान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन के बाद गढ़वा पुलिस लाइन स्थित में झारखंड विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद उनके शव को पुलिस वाहन से ससम्मान धनगरडिगा पैतृक आवास पर लाया गया। आवास पर शव आते ही परिजनों सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद शव यात्रा निकाल कर बिरहा नाला पर दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार से पूर्व टीसीएण्डएस बीएसएफ मेरु कैम्प हजारीबाग से आए बीएसएफ जवानों ने श्मशान घाट पर सलामी दी। खबर की सूचना जैसे ही लोगों की मिली लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार थे और जब भी छुट्टी में घर आते तो सभी लोगों के यहां घूमते थे और हाल-चाल लेते थे। स्वर्गीय विजय पासवान अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी, भाई, भतीजा, भतीजी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ स्वर्ग सिधारे हैं।
श्रद्धांजलि देने वालों में स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पूर्व विधायक गिरनाथ सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम, विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विकास दुबे, राजद नेता फरीद खान, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी संतोष दुबे,मिथिलेश पासवान,प्रदीप पासवान, वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।

4
1176 views